शिमला। हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी के निहारी तहसील सुंदर नगर में एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये दुर्घटना गत रात करीब साढ़े 10 बजे की है।
जानकारी के अनुसार एक वाहन एचपी 31सी-9559 निहारी गहरी खाई में गिर गया। इससे इसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मरने वालों में पनेरी गांव के 33 वर्षीय बुद्धि सिंह, 37 वर्षीय हेमराज व 37 वर्षीय हैप्पी तथा गेहरा निवासी 33 वर्षीय यादव शामिल हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतकों को अस्पताल पहुंचाया।