शिमला में पर्यटक को पैकेज देने के नाम पर 1 लाख 40 हजार की ठगी

0
238

शिमला। जिले में जैसे ,जैसे पर्यटक शिमला घूमने आ रहे है ठग भी सक्रिय हो गए है। यहाँ ठग पर्यटको को निशाना बना रहे है।ताजा मामले में   शिमला सदर थाना में इसी तरह की एक शिकायत माेहाली के रहने वाले पर्यटकाें ने की है। अाराेप है कि क्लब- 21 में पैकेज देने के नाम पर उन्हें गुमराह किया और 1 लाख 40 हजार ठग लिए। ईमेल के माध्यम से उन्होंने अपनी शिकायत सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। सदर पुलिस ने पर्यटकाें को शिमला बुलाकर पूछताछ की है। पुलिस के पास पहुंची शिकायत में मोहाली सेक्टर 78 हाउस नंबर 448 की रहने वाली महिला रिश्तिा नाइजेल नाथ ने बताया है कि वह 27 अगस्त 2021 को अपने पति अंकित लाल के साथ शिमला घूमने आई थी। अगले दिन यानि 28 अगस्त को वह मालरोड़ पर घूमने के लिए पति के साथ पहुंची, यहां पर काफी भीड़ थी और कुछ लोग टूरिस्टों को विभिन्न तरह के पैकेज के बारे में बता रहे थे। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह मालरोड़ पर घूम रहे थे तो उन्हें वहां पर अमरीश और नीतीश नाम के दो लाेग मिले। उन्होंने कहा कि वह लोगों को लक्की कूपन दे रहे हैं। अगर वह कार्ड को स्क्रैच करते हैं तो जो भी उपहार आएगा उन्हें वह इनाम मिलेगा। ऐसे में उन्होंने कूपन ले लिया और कूपन में एक उपहार भी मिला। जिसके बाद वे उन्हें होटल ब्रिज व्यू प्रीमियम ले गए।यहां पर रची गई धोखाधड़ी की साजिशशिकायतकर्ता महिला ने बताया कि होटल ब्रिज व्यू पहुंचने पर उनका परिचय अरुण चौधरी, दीपा शर्मा, निष्ठा कुमारी और रजनीकांत से हुआ। दीपा शर्मा ने उन्हें क्लब-21 पैकेज से परिचित करवाया और बाद में अन्य लोग पैकेज के बारे में और जानकारी देने आ गए। महिला का कहना है कि अाराेपियाें ने कहा कि अगर उन्हें 10 साल की सदस्यता लेनी है तो इसके लिए उन्हें 1 लाख 40 हजार देने होंगे, एेसे में उन्हाेंने भी ये पैसे दे दिए। शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि जब उन्हाेंने इस संबंध किसी से जानकारी ली ताे पता लगा कि उनके साथ धाेखा हुअा है। वही, इस संबंध में डीएसपी हेड क्वार्टर कमल वर्मा ने बताया कि महिला की इमेल से शिकायत प्राप्त हुई है। सदर थाना में मामले की तफ्तीश चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here