शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ एक सहायक रजिस्ट्रार के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी के अनुसार विश्वविद्यालय के यूआईटी विभाग में चपरासी सिमरनजीत सिंह ने सहायक रजिस्ट्रार शिव कुमार की शर्ट फाड़ दी और मारपीट की।
सिमरनजीत करीब एक माह से ड्यूटी से अनुपस्थित था और सहायक रजिस्ट्रार के कार्यालय के बाहर बैठा था। शिव कुमार ने जब उनसे उनकी अनुपस्थिति के बारे में पूछा तो वह हिंसक हो गए।