शिमला। जिला कांग्रेस ग्रामीण अनुसूचित जाति विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से की है।जिलाध्यक्ष भूपेंद्र कौशल,महासचिव मनोज नेगी,कार्यकरणी सदस्य राजेश शांडिल,चरंजी लाल,शक्त राम,नन्द लाल,चुनीलाल, डीडी कश्यप,इन्दु बाला,सोहन लाल,मुन्नी लाल नससेठ,ईश्वर भोला व नारयण त्रितल ने एक बयान में कहा कि वीरभद्र सिंह को हमेशा याद रखा जायेगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए उन्होंने जो कार्य किए उसके लिए अनुसूचित जाति उनकी सदैव आभारी रहेगी।