
सुंदरनगर: हिमालयन ब्लड डोनर्स ने एक किडनी रोग से ग्रस्त महिला के इलाज के लिए सहायता के हाथ बढ़ाए हैं। संस्था ने जिला मंडी के मलोरी डाकघर दुदर की किडनी रोग से ग्रसित एक 41 वर्षीय सुषमा देवी को उसके इलाज के लिए 10 हजार रुपये का चेक दिया गया है।
जानकारी देते हुए हिमालयन ब्लड डोनर्स के सेक्रेटरी कमलकांत ठाकुर ने कहा कि जिला मंडी के गांव मलोरी डाकघर दुदर निवासी सुषमा देवी पिछले लंबे समय से किडनी रोग से ग्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि जब हिमालयन डोनर्स संस्था को सुषमा देवी का किडनी रोग से पीड़ित होने की सूचना मिली तो इनकी मदद के लिए प्रयास शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि सुषमा एक गरीब परिवार से संबंधित है और पति एक प्राइवेट स्कूल में सुरक्षा गार्ड के तौर पर कार्यरत है। सुषमा के दो बेटे हैं जिनकी उम्र 17 व 16 वर्ष है। कमलकांत ने कहा कि सुषमा को डाक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है और किडनी दान करने के लिए परिवार में ही डोनर उपलब्ध है। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कुछ संभव प्रतीत नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि सुषमा को जीने के लिए प्रत्येक हफ्ते डायलिसिस करवाना पड़ता है और दवाइयों का खर्चा भी करना पड़ता है। ठाकुर ने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति और मजबूरी को देखते हुए हिमालयन ब्लड डोनर्स संस्था ने इनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। संस्था ने दस हजार की सहायता राशि सुषमा देवी के इलाज के लिए दी है। हिमालयन ब्लड डोनर्स संस्था ने सभी लोगों से इस परिवार की सहायता के लिए हाथ बढ़ाने की अपील की है