
वीरभूमि हिमाचल के डेढ़ लाख सेवानिवृत सैनिकों ने संकट की इस घड़ी में सरकार का कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सहयोग की पेशकश की है। हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम हमीरपुर के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने निगम की ओर से ‘हि.प्र. कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पाॅंस फंड’ के लिए 51 लाख रुपये का चैक मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट किया। निगम के अध्यक्ष खुशहाल ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में 2000 के करीब पूर्व सैनिक सरकार के विभिन्न विभागों में काम कर रहे हैं और कोरोना से लड़ने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में डेढ़ लाख से अधिक पूर्व सैनिक हैं जो किसी भी स्थिति में सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा यदि सरकार को पूर्व सैनिकों की सेवाओं की जरूरत पड़ेगी तो वे इस सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं। इसके अतिरिक्त, हि.प्र. कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पाॅंस फंड के लिए माता मनसा देवी मंदिर द्वारा 51 हजार रुपये, ब्राह्मण सभा द्वारा 51 हजार रुपये तथा मदन मेडिकल स्टोर द्वारा 21 हजार रुपये का अंशदान दिया गया। मुख्यमंत्री ने फंड में दिए गए योगदानों के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी उपस्थित थे।