हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया दसवीं का परिणाम ,68.11% रहा परीक्षा परिणाम, लड़कियों ने मारी बाज़ी

,शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं ..अनुतीर्ण हुए छात्रों को दी और अधिक मेहनत करने की सलाह

0
3135

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। प्रदेश से परीक्षा में कुल 1,04,323 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे जिनमें से 70,571 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए और 5,617 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। वहीं इस परीक्षा परिणाम की कुल पास प्रतिशतता दर 68.11 रही है।

लड़कियों ने मारी बाज़ी:

10वीं के इस परीक्षा परिणाम में इस बार भी लड़कियों का ही दबदबा रहा। प्रदेश भर में टॉप 10 बच्चों में से पहला स्थान हासिल करने वाली कांगड़ा जिला की तनु है। ईशान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हर,समलोटी की छात्रा तनु ने 700 में से 691 अंक (98 .71 %) प्राप्त कर पहला स्थान झटका है। वहीं हमीरपुर के न्यू गुरूकुल पब्लिक स्कूल,गोपाल नगर के छात्र क्षितिज शर्मा ने 700 में से 690 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में दूसरा और बिलासपुर जिला के ग्लोरी पब्लिक स्कूल के छात्र  वंश गुप्ता ने 700 में से 689 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं बड़ी बात यह है कि टॉप 10 की सूची में शामिल 37 छात्रों में से 23 लड़कियां हैं जबकि 14 लड़के शामिल हैं।

15 दिनों के भीतर कर सकते हैं आवेदन:

वहीं बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का रिवेलुएशन/ रीचेक करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी केवल ऑनलाईन के माध्यम से संबंधित विद्यालय से बोर्ड की वैबसाईट www.hpbose.org पर रिवेलुएशनके लिए 500 रुपए प्रति विषय और रीचेक के लिए 400 / – रू ० प्रति विषय के हिसाब से परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब 15 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं ।

बोर्ड ने जारी किए नंबर:

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड के मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान मैट्रिक परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी  के लिए अलग-अलग जिलों के लिए टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं। चंबा, बिलासपुर और हमीरपुर  के लिए  01892-24218 , 242149 नंबर कांगडा , मंडी और कांगड़ा के लिए 242151,लाहौल स्पीति , सिरमौर , शिमला और किन्नौर जिले के लिए   242119  और 242128 सोलन , कुल्लू  और ऊना  के लिए नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं । जानकारी परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट  www.hpbosr.org पर भी उपलब्ध है । इसके अतिरिक्त राज्य मुक्त विद्यालय की कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा । 

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी शुभकामनाएं :

शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज ने 10 वीं के परिणाम में टॉप 10 में रहे छात्रों के साथ ही उतीर्ण हुए छात्रों को बधाई दी है। वहीं जो छात्र इस परीक्षा में अनुतीर्ण हुए हैं उन्हें निराश न होकर दौबारा से मेहनत करने की सलाह शिक्षामंत्री ने दी है। उन्होंने कहा कि कोविड -19 की संकट की इस घड़ी में परीक्षा परिणाम घोषित करने में कुछ देरी हुई है लेकिन बोर्ड का काम सराहनीय है। जल्द ही बोर्ड की ओर से जमा दो का परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here