हिमाचल प्रदेश कोरोना मुक्त राज्य बनने से कुछ हि कदम दूर है। आज ऊना जिला भी कोरोना मुक्त हो गया है। इसी के साथ अब हिमाचल के 11 जिले कोरोना फ्री हो चुके हैं। ऊना में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव 16 थे। अब केवल सिरमौर का एक मामला एक्टिव है। अब तक कुल 40 कोरोना संक्रमित केसों में से सिर्फ़ एक ही केस सिरमौर जिले में रह गया है। इन 40 लोगों में से 34 लोग बिल्कुल स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4 लोग गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट हो गए थे और अब यह चारों लोग भी स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि कांगड़ा में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हुई।स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार शाम 5 बजे जारी कोविड-19 मेडिकल बुलेटिन के अनुसार केवल सिरमौर जिला कोरोना मुक्त होना बाकी रह गया है। इस एक केस के ठीक हो जाने पर हिमाचल उतरी भारत का पहला कोरोना मुक्त राज्य होगा।