लोक मित्र केन्द्राें में बिकेंगे मिल्कफेड के उत्पाद

0
469

लोक मित्र केंद्रों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मिल्कफेड के उत्पादों को प्रदर्शित व बिक्री करने के लिए बुधवार को शिमला में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की उपस्थिति में मिल्कफेड और सीएसई ई.गवर्नेंस सर्विसिज इंडिया लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर बताया कि प्रथम चरण में 100 लोक मित्र केंद्राेंमें मिल्कफेड के उत्पादों को बेचा जाएगा। इस सुविधा के अंतर्गत सभी 4500 लोक मित्र केंद्रों को लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को मिल्कफेड के विभिन्न उत्पाद उनके घरों के नजदीक उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चन्द शर्माए प्रबन्ध निदेशक भूपेन्द्र अत्री और सीएसई ई.गवर्नेंस सर्विसिज इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here