
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने जिला शिमला के पंचायत प्रधान पदों के लिए चुनावों को मंजूरी दे दी है जबकि जिले के चौपाल, टूटू ब्लॉक और मंडी के धर्मपुर ब्लॉक के चुनावों में अभी भी हाई कोर्ट ने स्टे बरकरार रखा है। कल इन क्षेत्रों में चुनावों को लेकर एक बार फिर सुनवाई होनी है।
राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई थी, लेकिन शिमला और मंडी जिला के ब्लॉक धर्मपुर में नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई थी। इन क्षेत्रों में हाई कोर्ट द्वारा स्टे आर्डर जारी किया गया था। शिमला जिला और मंडी के धर्मपुर ब्लॉक में प्रधान पदों के लिए जारी किए गए रोस्टर में गड़बड़ी के चलते हाईकोर्ट ने स्टे लगाया था और इस स्टे पर सुनवाई आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई।
आज हुई सुनवाई में शिमला के चौपाल, टूटू ब्लॉक और मंडी के धर्मपुर ब्लॉक के अलावा अन्य क्षेत्रों में प्रधान पदों के चुनावों को हाईकोर्ट ने अपनी मंजूरी दे दी। जिन क्षेत्रों पर आज फैसला नहीं हो पाया है उन पर कल फिर बहस होगी।