शिमला। अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर हेल्पेज इंडिया की ओर से बचत भवन शिमला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। हेल्पेज इंडिया हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस का आयोजन पूरे विश्व में करता है। इस दौरान सबसे बुजुर्ग, बुजुर्ग दम्पति, आदर्श बहु सम्मान भी मुख्यातिथि ने दिए। हेल्पेज इंडिया की ओर बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में आवश्यकता है बच्चों को अच्छे संस्कार देनी की ताकि वे अपने माँ बाप, व बढ़े बुजुर्गों का सम्मान करें, ताकि इस तरह के दिवस मनाने की आवयकता ही न पड़े । उन्होंने सभी बुजुर्गों को इस दिवस की बधाई दी। इस कार्यक्रम मे लगभग 200 बुजुर्गो ने भाग लिया।