सिरमौर में मिला नरकंकाल ,लोगों में फैली सनसनी

जांच में जुटी पुलिस, मौके पर मिले पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को किया सूचित

0
446

नाहन: सिरमौर जिला के तहत कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत मोगीनंद के समीप डीडा जंगल में एक नरकंकाल मिला है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को मोगीनंद के समीप डीडा जंगल से व्यक्ति के शरीर के अवशेष बरामद हुए हैं। घटनास्थल से पुलिस को एक पहचान पत्र भी मिला है, लेकिन पूरी जांच पड़ताल के बाद ही किसी अंतिम नतीजे तक पहुंचा जा सकेगा।

पुलिस सूत्रों के मुतााबिक घटनास्थल से एक पेड़ पर रस्सी की एक गांठ भी मिली है। बताया जा रहा है कि करीब एक साल से एक युवक लापता था, जिसका पहचान पत्र मौके से बरामद हुआ है। इसके आधार पर पुलिस ने संबंधित युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि यह नर कंकाल संबंधित युवक का ही हो सकता है, लेकिन पुलिस शिनाख्त व फोरेंसिंक सलाह के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस को जंगल से एक नर कंकाल मिला है। शिनाख्त के बाद ही यह पता लग पाएगा कि यह किसका है। फिलहाल पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here