रामपुर बुशहर : शिमला जिला के नारकंडा के साथ प्रेम नगर करेवती में आज भारी बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के चलते भूस्खलन जारी है जिससे कई पेड़ गीर चुके हैं। सेब के बगीचे ,सड़केें व रास्ते इस भारी बारिश के चलते भारी बारिश की चपेट में आ गए हैं। जानकारी के अनुसार वीरवार शाम के समय क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण यह नुकसान हुआ है। वहीं स्थानीय निवासियों ने बारिश से हुए भारी नुकसान की जानकारी दी।
पंचायत प्रधान अनंता कंवर ने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर स्थीति का जायजा लिया है। अभी भी क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है जिस कारण अभी नुकसान का अनुमान लगाना मुश्किल है । उन्होंने बताया कि ओडी से कछीण घाटी सड़क पुरी तरह से बंद हो चुकी है। यहां से यातायात व्यवस्था भी बंद पड़ गई है । उन्होंने बताया कि जगह जगह भूस्खलन हो रहा है जिसके साथ सड़क किनारे लगे पेड़ भी गीर रहे है जो सड़क पर आ चुके हैं। शाम होने के कारण कल फिर से मौके पर जाकर नुकसान की स्थिति का जायजा लिया जाएगा ।