भारत-चाइना विवाद के चलते राजधानी शिमला में भी चाइना को लेकर गुस्सा है। चाइना द्वारा भारतीय सेना के जवानों को मारे जाने के खिलाफ भी बहुत रोष है। आज राम बाजार में व्यापारियों ने चाइना को लेकर प्रदर्शन किया। चाइना का भारतीय सीमाओं का उल्लंघन और सेना के जवानों पर हमले की कड़ी निंदा की।
राम बाजार बिजनेस एसोसिएशन और तहबाजारियों ने चाइना द्वारा निर्मित सामान का बहिष्कार किया है। राम बाजार में प्रदर्शन करते हुए उन्होंने नारे लगाए । साथ हीं उन्होंने चाइनीज सामान का बहिष्कृत करते हुए सामान को आग के हवाले किया। उन्होंने कहा कि चाइना का यह कृत्य सहन नहीं किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष जोसफ ने कहा कि हम बॉर्डर पर जाकर तो चाइना को जवाब नहीं दे सकते लेकिन अपनी दुकानों में चाइनीज सामान न रख कर हम उन्हें उनकी आर्थिकी को चुनौती दे सकते हैं।