
नाहन: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे। सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल ने स्वास्थ्य मंत्री का नाहन पधारने पर स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी। इस दौरान वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ सभी पदाधिकारियों से भी मुखातिब हुए। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज पहुंचे, जहां मेडिकल कालेज की नर्सिंग एसोसिएशन ने उनका स्वागत किया और उन्हें प्रतिमा भी भेंट की।
इस दौरान मंत्री ने मेडिकल कालेज के निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए। इसके बाद मंत्री ने मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन कार्यों का भी जायजा लिया। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को नाहन पहुंचे हैं। 15 अगस्त को वह स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जहां वह ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे और जिलावासियों को अपना संदेश देंगे।