
सीबीएसई के घोषित नतीजों में जिला के ज्यादातर स्कूलों में सौ फीसदी परिणाम रहे। दसवीं के परिणामों में पहले तीन स्थानों में से दो पर छात्र काबिज हुए हैं जबकि एक स्थान छात्रा को मिला है। वहीं लॉरेंस स्कूल सनावर का रिजल्ट भी इस बार अच्छा रहा है।
लॉरेंस स्कूल के 10वीं के छात्र हर्षअंगद सिंह, ने सीबीएसई द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में 96.6 फीसदी अंक
प्राप्त करके अपने स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया। हर्षअंगद सिंह ने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। उनका कहना है कि उनकी इस सफलता के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है, और इसमे उनके माता पिता और टीचरों ने उन्हें बहुत स्पोर्ट किया है।
बता दें की लॉरेंस स्कूल सनावर हि.प्र. के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक है, जिसने देश को कई राजनेता व हस्तियां दीं हैं।