हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लग गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज स्पष्ट किया कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में कोरोना के मामलों मे लगातार इजाफा हुआ हैं। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर सख्ती करने की जरूरत होगी वहां सख्ती की जाएगी और जहां जरूरत महसूस होगी वहां लॉकडाउन लगाया जाएगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि देश में अब अनलॉक का तीसरा चरण शुरू होने वाला है। वहीं केंद्र सरकार की गाइडलाइन पूरे देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी लागू होंगी। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल सामने आया हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता से लॉकडाउन लगाने के संबंध में ऑनलाइन सुझाव मांगे थे। जिसके बाद आज सीएम का बड़ा बयान सामने आया है और संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन ना लगाने की बात कही है। वहीं जनता के ऑनलाइन लॉक डाउन सुझाव को लेकर कुछ लोग सरकार के साथ नजर आए तो कुछ लोग लॉक डाउन के खिलाफ नजर आए।