सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश में ग्राम सभा पूरी ना होने के कारण 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को पेंशन ना मिलने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि इस मामले पर कोई न कोई व्यवस्था बनाकर उन्हें पेंशन दी जाए। वहीं मामले को लेकर जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत रोहांडा के प्रधान प्रकाश चंद ने मामला उठाया था। वहीं इस मामले को “मीडिया” द्वारा प्रमुखता से उठाया गया तो प्रदेश की जयराम सरकार ने इस पेंशन के मुद्दे को गंभीरता से लिया और सरकार ने अब फैसला लिया है कि जब तक प्रदेश में कोरोना मारी का प्रकोप रहेगा उस समय तक पेंशन के लिए ग्राम सभा का पूरा होना अनिवार्य नहीं होगा। इससे अब प्रदेश के लोगों ने राहत की सांस ली है।
जानकारी देते हुए उपमंडल सुंदरनगर के रोहांडा पंचायत के प्रधान प्रकाश चंद ने कहा कि कोरोना काल के समय ग्रामसभा पूरी ना होने के कारण 60 साल से अधिक उम्र के वृद्ध बुजुर्गों को पेंशन सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इस कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी की है जिसमें जब तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना संकट रहेगा तब तक पेंशन सुविधा के लिए ग्रामसभा पूरी न होने पर भी वृद्ध बुजुर्गों को पेंशन सुविधा मिलेगी। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।
ग्राम सभा न होने पर भी मिलेगी पेंशन.. सरकार ने जारी की अधिसूचना
ग्रामीणों ने जताया प्रदेश सरकार का आभार