जनता का आक्रोश, सरकार ने टेके घुटने

0
410

कोटखाई गैंगरेप और हत्या मामले में प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच करवाने का फैसला लिया है, लोगों के गुस्से और दबाव को देखते हुए वीरभद्र सरकार को मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा, उदर कुल्लू दौरे से लौटने के बाद सीएम वीरभद्र सिंह ने केस की जानकारी हासिल की और बिगड़े हालात को देखते हुए तुरंत मामला सीबीआई के हवाले करने का निर्णय लिया है, अब यह मामला हिमाचल पुलिस का न रहते हुए सीधा सीबीआई के हाथों में जाएगा। सीबीआई अब इस मामले की जांच करेगी। दरअसल लोगों का आरोप था कि पुलिस इस मामले में हाईप्रोफाइल लोगों को बचा रही है। आज सुबह से ही ठियोग और कोटखाई पर इस मामले को लेकर लोगों ने हज़ारों की संख्या मैं इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद सरकार को मजबूरन झुकना पड़ा!

स्थानीय लोग शुरू से ही इस मामले को लेकर शंका जाहिर कर चुके थे,लोगों का आरोप था कि इस मामले में लीपापोती की जा रही है और पुलिस प्रशासन सरकार के दवाब में काम कर रही है, उनको शक है की इसमें बड़े घराने के लड़के शामिल है, और उन्हें बचाया जा रहा है, और इसमें छोटे लोगों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here