
हिमाचल प्रदेश के राजभवन में कोरोना ने दस्तक दे दी है। राजभवन में राज्यपाल के एडीसी कुमार गौरव के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। एडीसी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी खुद को आईसोलेट कर लिया है।
उन्होंने अपनी सभी अपॉइंटमेंट और कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। वहीं राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर के साथ ही एडीसी का पूरा निजी स्टाफ आईसोलेट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग सभी के कोरोना सैंपल लेने की तैयारियों में जुट गया है।