राज्यपाल ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव की 99वीं जयंती पर दी पुष्पांजलि

कहा...देश आज उन्हीं के सुधार कार्यों के तहत बढ़ रहा आगे

0
744


राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज राजभवन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी.नरसिम्हा राव को उनकी 99वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा प्रदान की गई सेवाओं को स्मरण किया तथा कहा कि वह केवल एक महान राजनेता ही नहीं, बल्कि बुद्धिजीवी, दूरदर्शी तथा देश की अर्थव्यवस्था में सुधार करने वाले प्रधानमंत्री थे। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष के 10वें प्रधानमंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री तथा देश के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा प्रदान करते हुए अपनी गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नरसिम्हा राव द्वारा किए गए सुधार कार्यों को आगे बढ़ाया और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश को प्रगति पथ पर आगे ले जाते हुए आर्थिक सुधार की दिशा में नए कदम उठा रहे हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री से अपने संबंधों को स्मरण करते हुए राज्यपाल ने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर प्रस्तुति देने के दृष्टिगत उन्होंने कई बार सिकंदराबाद के सांसद रह चुके पी.वी.नरसिम्हा राव से मुलाकात की।
राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here