राज्य सरकार दो साल की कोविड-19 पॉजिटिव बच्ची के इलाज में होने वाले सभी खर्चों का वहन करेगी। इस बच्ची के दिल में छेद है और अभी हाल ही में अपने पिता के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुई है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यह छोटी बच्ची हृदय रोग से पीड़ित है और उसके दिल में छेद है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी का इलाज केवल बड़ी हार्ट सर्जरी के जरिए किया जा सकता है। जय राम ठाकुर ने कहा कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने उनके दिल की बीमारी के इलाज पर होने वाला सारा खर्च उठाने का निर्णय किया है। इलाज राज्य के भीतर हो या बाहर किसी अन्य राज्य में प्रदेश सरकार बच्ची के सारे मेडिकल बिल भरेगी।
फिलहाल बच्ची चंबा के कोविड-19 सेंटर में भर्ती है। बच्ची की मां भी उसके साथ ही रह रही है। बच्ची के स्वास्थ्य की लगातार जांच की जा रही है।