मुख्यमंत्री ने आज पंचायत प्रतिनिधियों से हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के में कहा कि प्रदेश में अब 31 मई के बाद बड़ी ट्रांसपोटेशन योजना के माध्यम से लोगों को नहीं लाया जाएगा हालांकि लोगों जा आनाजाना लगा रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक करने में अपना पूरा ध्यान केंद्रित करेगी ताकि वह स्वस्थ होकर घर जा सकें। साथ ही उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के परिवार वालों से उनसे उचित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कोरोना संकट से निपटने तथा गांवों के विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने उनसे आग्रह किया कि कोरोना वैश्विक महामारी के समय गांव पर विशेष फोकस किया जा रहा है और ऐसे समय में पंचायत प्रतिनिधि कोरोना को हराने में अपना पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि मनरेगा फंड के 1हजार करोड़ रुपये के माध्यम से गांववासियों को रोजगार देने के प्रयास करें।