मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को जनता से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए प्रदेश में लॉक डाउन-4 की घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में कोरोना मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए लॉक डाउन बढ़ाना जरूरी था और उन्हें उम्मीद है कि जनता पहले की तरह सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेगी। उन्होंने कहा कि यह लॉक डाउन 31 मई तक जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों में अभी भी 60हजार प्रदेशवासी फंसे हुए हैं जो घर आना चाहते हैं। उनको वापस लाना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो सकती है। उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों से होम और संस्थागत कोरेंटिन का आग्रह करते हुए कहा कि आपकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन आप भी अपना पूरा सहयोग दें, आप भी कर्यव्य निभाएं।