मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फिर आज एक बार वीडियो संदेश के माध्यम से प्रदेशवासियों को कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता न करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों को देखकर चिंता होना स्वाभाविक है लेकिन सरकार बढ़ते मामलों को लेकर सतर्क है और पूरी तरह से तैयार है।
संक्रमण के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री ने जिलों के उपायुक्तों और सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को कोरोना संक्रमितों को स्टेशन पर रिसिव करते समय विशेष सावधानियां बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी कोरोना वारियर संक्रमित न हो। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर दूसरे राज्यों से वापस आ रहे लोगों से सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि संस्थागत कोरेंटिन में असुविधा होने के बावजूद भी लोग धैर्य बरतते हुए नियमों का पालन कर अपनी और अपने परिवार और प्रदेशवासियों की सुरक्षा का ध्यान रखें।
उन्होंने कोरोना योद्धाओं डॉक्टर्स, नर्सिस, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी ,सफाई कर्मचारी और बसों के चालक-परिचालकों का इस संकट की घड़ी में हर समय मुस्तैदी से अपना कर्तव्य निभाने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।