स्वास्थ्य विभाग का रात 9 बजे जारी होने वाला मेडिकल बुलेटिन प्रदेश के लिए राहत की खबर लेकर आया है। नाभा की रेलवे कॉलोनी में रहने वाली मृतक महिला की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।
महिला को वीरवार सुबह सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत के चलते उपचार के लिए आईजीएमसी लाया जा रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी जो कि प्रारंभिक तौर पर कोविड-19 के संक्रमण से होने वाले लक्षणों से मेल खा रहे थे इसीलिए महिला की मृत्यु के बाद एतिहातन जांच के लिए सैंपल ले लिए गए थे। महिला की मृत्यु से राजधानी शिमला में कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका से हड़कम्प मच गया था। ऐसे में महिला की नेगेटिव रिपोर्ट प्रदेश और शिमला शहर में राहत लेकर आई है।
गौरतलब है कि 45 वर्षीय यह महिला पिछले काफी समय से अस्थमा की बीमारी से जूझ रही थी। यह बुधवार को ही अपने परिवार सहित पटियाला से आई थी और होम कोरेंटिन में थी।