
शिमला : नवबहार के समीप काली पहाड़ी से छलांग लगाने वाली 22 वर्षीय युवती की देर रात आईजीएमसी में मौत हो गई । जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह दो बजे के आसपास युवती की मृत्यु हुई है। युवती ने 9 अगस्त को पहाड़ी से छंलाग लगा दी थी, जिसके बाद से वह अस्पताल में उपचाराधीन थी।
युवती की हालत पहले दिन से ही गंभीर बनी हुई थी। युवती के पास से बरामद सुसाइड नोट में युवती ने अपनी जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी।
22 वर्षीय यह युवती संजौली के समिट्री में रहती थी। अभी आईजीएमसी में युवती का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जिसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस को लड़की के पर्स से एक पहचान पत्र मिला था, जिमसें एक गर्ल्स कॉलेज में सैकंड ईयर में पढ़ने वाली छात्रा का संजौली के समिट्री का एड्रेस दर्ज था।