साधुपुल में हुए कार हादसे में चार युवकों की मौत

मौके पर ही मौत ,मृतकों की हुई पहचान , एसपी शिमला मोहित चावला और डीएसपी शिमला दिनेश शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया।

0
591

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थम नहीं रहे है। आज राजधानी शिमला के साधुपुल के कोट गया में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शवों को निकालना शुरू कर दिया है। गाड़ी का नम्बर एचपी14D1987 है

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी कसुम्पटी में ग्राम पंचायत कोट के मैम्बर श्री ने बजरिया दूरभाष सूचना दी कि गांव गया ग्राम पंचायत कोट में पिछली रात को एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है । सूचना के आधार पर प्रभारी थाना पुलिस चौकी कसुम्पटी ने मौके पर हालात का जायजा लिया और पाया कि एक गाडी न0 HP14D-1987 (Brezza Red Colour) सड़क से करीब 200 मीटर नीचे नाले में क्षतिग्रस्त हालत में दुर्घटना ग्रसित हो गई है और गाड़ी में सवार चार व्यक्ति मौके पर मृत हालात में पाए गए। हालात तस्दीक करने पर मालूम हुआ कि यह चारों व्यक्ति पिछली रात को कण्डाघाट से वाया साधुपुल “हेल हिमालयस नेचर कैम्प कनेची” जो गांव गया में पड़ता है के लिए उपरोक्त गाडी में आ रहे थे। इनका उपरोक्त रिजोर्ट के मालिक विक्रम वर्मा से अंतिम बार बात 17-09-2020 को रात करीब 11-30 बजे हुई है। उसके बाद मैनेजर विक्रम वर्मा का इनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। इस हादसा के बारे में सुबह गांव के बच्चों ने ग्राम पंचायत को जानकारी दी। एसपी शिमला मोहित चावला और डीएसपी शिमला दिनेश शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया।

इस हादसा में मृत हुए 4 व्यक्तियों के नाम व पता इस प्रकार से है।
(1) अमन नेगी पुत्र विजय सिंह नेगी निवासी हाऊस न. 181 आनन्द बिहार स्प्रून सोलन व उम्र 32 वर्ष
(2) तेजिन्द्र सिंह नेगी पुत्र शेर सिंह निवासी ,भावानगर,त. निचार ,जिला किन्नौर व उम्र 28 वर्ष
(3) साहिल कंवर पुत्र प्रेम सिंह कंवर निवासी गांव धार की बेडं ,डा.धर्मपुर ,जिला सोलन व उम्र 28 वर्ष
(4) विप्लव ठाकुर पुत्र बृजेश ठाकुर निवासी हाऊस न. 57, फेस-1 स्प्रून सोलन व उम्र 33 वर्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here