चुनावी ड्यूटी से नदारद चार कर्मी सस्पेंड

जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर ने की कार्रवाई

0
358



नाहन: चुनावी ड्यूटी से नदारद रहने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने चार कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इन कर्मचारियों को सस्पेंड करने की पुष्टि डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने की है। जानकारी के अनुसार पंचायतीराज चुनाव की ड्यूटी में सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। आदेशों के मुुताबिक राज आनंद शर्मा वरिष्ठ सहायक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) पांवटा साहिब मतदान अधिकारी-1, राकेश बंसल, संचित अग्रवाल प्रवक्ता, कमलजीत सिंह टीजीटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) पांवटा साहिब पीठासीन अधिकारी के पद पर नियुक्त किए गए थे, लेकिन यह चारों ही कर्मचारी 15 जनवरी को चुनाव ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए। लिहाजा जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कार्यक्रम को बाधित करने और सरकारी आदेशों की पालना न करने पर अपनी प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए इन चारों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने पुष्टि करते हुए बताया कि 4 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है, क्योंकि ये चुनावी ड्यूटी से नदारद रहे और अपने मोबाइल फोन भी बंद रखे। उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी कर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here