रामपुर के ज्यूरी में आईटीवीपी के चार और जवान करोना पॉजिटिव

पहले से पॉजिटिव जवानों के संपर्क में आए थे चारों जवान

0
508

रामपुर : शिमला जिला के रामपुर से 25 किलोमीटर दूर ज्यूरी में आईटीवीपी के 4 जवानों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इन जवानों की कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच के सैंपल लिए गए थे ,जिनकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । 24-25 जून को 56 जवान छुटी काट कर बाहरी राज्यों से आए थे। इन सभी को ज्यूरी में संस्थागत कोरेंटिन में रखा गया है। इनमें से अभी तक 13 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । यह चारों पॉजिटिव 25-26 जून को रामपुर आए थे, इनमें से 2 उत्तरप्रदेश, एक राजस्थान और एक केरल का है। सभी की उम्र 25 से 40 बीच है। ये चारों पॉजिटिव बीते दिनों पॉजिटिव आए जवानों के संपर्क में आए थे जिसके बाद ये संक्रमित हुए हैं।

इस खबर की पुष्टि करते हुए बीएमओ रामपुर डॉ.आर.के नेगी ने बताया कि इन जवानों के कल सैंपल लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। इन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करने के आदेशों का इंतजार है जैसे ही आदेश आएंगे इन्हें कोविड केयर सेंटर में शिमला शिफ्ट कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here