घर लौटने पर पाया गया कोरोना पॉजिटिव

बद्दी के लिए चिंता के साथ -साथ जांच का विषय

0
562

बद्दी के लिए फिर एक बुरी खबर है। बद्दी से वापिस घर लौटा एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है, अब ऐसे मामले बढ़ कर 5 हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की सनफार्मा कंपनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत व्यक्ति पंचकूला में कोरोना संक्रमित पाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वह 5 मई को पंचकूला लौटा था। 21 से 28 अप्रैल के बीच पंचकूला अपने घर में ही था वहीं 28 अप्रैल को वह वापस बद्दी आया और 5 मई तक कंपनी आ रहा था, लिहाजा स्वास्थ्य विभाग कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगालने में लग गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने तथ्यों की पुष्टि करते हुए कहा कि यह जांच की जाएगी कि वो बद्दी में संक्रमित हुआ या फिर वापस पंचकूला पहुंचने के बाद संक्रमित हुआ है । जिला प्रशासन पंचकूला ही इस व्यक्ति का इलाज करवा रहा है।


बीबीएन के लिए चिंता का विषय:

5 मामले आने के बाद बीबीएन के लिए यह अब बेहद चिंता के विषय के साथ ही जांच का विषय भी है कि क्या अभी भी कोई संक्रमित व्यक्ति बद्दी क्षेत्र में है जिस केे संपर्क में आने के बाद लोग संक्रमित हो रहे हैं, क्योंकि बद्दी से घर वापिस लौटने के बाद ही लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। ऐसे में लोगों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री ट्रेस कर के संक्रमित व्यक्ति को खोजना जरूरी हो गया है ताकि भविष्य में ओर ऐसे मामले सामने न आएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here