नाहन: नाहन के पूर्व विधायक अजय बहादुर सिंह कोरोना पाजिटिव मिले हैं। पूर्व विधायक ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक पेज पर भी सांझा की है। उन्होंने कहा कि उनके चाहने वाले सभी लोग व मित्र उनसे कुछ दिनों के लिए मिलने से बचें। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी व बेटा भी कोरोना पाजिटिव आए हैं। इसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
बता दें कि पूर्व विधायक एवं कांग्रेस कमेटी जिला सिरमौर के अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह व उनके परिवार के सदस्यों के कोविड सैंपल मंगलवार को लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। इसके बाद पूर्व विधायक सहित पूरा परिवार ने अपने आपको होम आइसोलेट कर लिया है।