कोविड प्रोटोकॉल के तहत पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा का अंतिम संस्कार

भतीजे ने दी मुखाग्नि, सोशल मीडिया पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

0
337

नाहन: पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा का सोमवार दोपहर बाद नाहन में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया। श्यामा शर्मा को उनके भतीजे भरत शर्मा ने मुखाग्नि दी। श्यामा शर्मा की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद अंतिम संस्कार में कुछ ही लोगों को भाग लेने की अनुमति दी गई। श्यामा शर्मा एक सप्ताह से अस्वस्थ चल रही थी। श्यामा को लीवर-लगर्स में इंफेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और डी-हाईड्रेशन की समस्या हुई थी। सोमवार सुबह उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पंचकुला में उन्हें एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा के निधन की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर श्रद्धांजलि देने वालों की बाढ़ सी आ गई। सोशल मीडिया पर प्रदेश भर के लोगों ने पूर्व मंत्री व भाजपा की तेजतर्रार नेत्री श्यामा शर्मा को अपने-अपने अंदाज में भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिला सिरमौर के भाजपा नेताओं सहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी ट्वीट कर पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा को श्रद्धांजलि दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here