
नागालैंड के पूर्व गवर्नर व पूर्व सीबीआई निदेशक डॉ.अश्वनी कुमार ने शिमला स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। जानकारी के अनुसार शिमला स्थित ब्रॉक हॉस्ट में उनके आवास में उनका शव लटका पाया गया। एसपी शिमला मोहित चावला और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उन्होंने अपने नोट में लिखा है कि जिंदगी से तंग आकर अगली यात्रा पर निकल रहा हूं।
70 वर्षीय अश्वनी कुमार सिरमौर के जिला नाहन के रहने वाले थे। वह आईपीएस अधिकारी थे और सीबीआई व एसपीजी में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे। अगस्त 2008 से नवंबर 2010 के बीच वह सीबीआई के निदेशक रहे। अश्वनी कुमार सीबीआई के पहले ऐसे प्रमुख थे जिन्हें राज्यपाल के पद पर नियुक्त किए गए । मार्च 2013 में उन्हें नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था।