
शिमला । पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी आगामी 22 जून से 28 जून तक शिमला में प्रवास पर आ रहे है । आडवाणी सपरिवार गर्मियों में प्रवास के लिए आ रहे है । आडवाणी शिमला से 10 किलोमीटर दूर स्थित मशोबरा में बने नव निर्मित होटल फार्च्यून सेलेक्ट होटल रुकेगे । आडवाणी 22 जून को दिल्ली से इंडिगो के विमान से चंडीगढ़ पहुंचेंगे चंडीगढ़ से राज्य सरकार के हेलीकाप्टर से शिमला पहुंचेगे ।
यहां मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के सदस्य उनका स्वागत करेंगे। शिमला विमानतल से सड़क मार्ग से मशोबरा रवाना होंगे। आडवाणी मशोबरा में 28 जून तक रुकेंगे। 28 को राज्य सरकार के हेलीकाप्टर से चंडीगढ़ पहुंचेगे। आडवाणी कई बर्षो के अंतराल के बाद शिमला आ रहे है। उनके साथ उनकी पुत्री व अन्य परिवार के सदस्य होंगे ।