शिमला के जाखू के होली लॉज के समीप गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई है। यह हादसा पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के घर के समीप बने ढारों में घटा है। अग्निशमन विभाग आग बुझाने पहुंचा। बताया जा रहा है कि आग होली लॉज स्तिथ बने ढारों में गैस सिलेंडर के फटने से लगी है। इस घटना में एक महिला के झुलसने की खबर है जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है।