
नाहन: मंगलवार को भाजपा ने सिरमौर के सभी 17 जिला परिषद वार्डों में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश पंचायतीराज चुनाव प्रबंधन समिति ने सिरमौर भाजपा द्वारा भेजी गई सूची के अवलोकन के बाद प्रत्याशियों के नामों का अनुमोदन किया है।
इसके तहत नौहराधार वार्ड से मोरध्वज चौहान, संगड़ाह से सीमा देवी, कांडो भटनोल से चंद्रकला, गवाली से उर्मिला, शिल्ला से मामराज शर्मा, कमरऊ से सुमीता, भंगाणी से प्रेमलता, बद्रीपुर से सरवन, माजरा से पुष्पा चौधरी, रामपुर भारापुर से मनीष चौहान, बनकला से निर्मला देवी, कालाअंब से पुष्पा, ददाहू से सुरेंद्र सूर्या, बाग पशोग से ललिता शर्मा, नारग से सुभाष शर्मा, शिलांजी से सतीश ठाकुर व देवठी मझगांव से सुनील ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है।
उधर, सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने प्रत्याशियों की अंतिम सूची भाजपा के प्रदेश कार्यालय सचिव की ओर से जारी किए जाने की पुष्टि की है।