
मंडी: देव भूमि हिमाचल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना के बाद लोगो का इंसानियत से विश्वास उठ गया है। मामला प्रदेश के मंडी जिला का है। जिला में शहर से कुछ दुरी पर नसलोह गांव में एक पिता अपनी एक दिन की बेटी को जान से मारकर फरार हो गया है। घटना के बाद जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की।
बताया जा रहा है कि नसलोह गांव में एक दपंति के घर बुधवार रात को एक बेटी ने जन्म लिया लेकिन सुबह होते ही उसेे मौत की नींद सुला दिया गया। आरोप हैं कि उसके पिता ने ही इस पाप को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद एक दिन की बच्ची को दफना भी दिया गया, जिसके बारे किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।