मेले-त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक : मुख्यमंत्री

0
545

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर गत सायं चम्बा के चौगान में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय मिंजर मेले की सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन जहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देते है वहीं स्थानीय लोगों को अपनी आस्था की पूर्ति के साथ-साथ मनोरंजन के अवसर भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि चम्बा जिला में मनाया जाने वाला मिंजर मेला हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक है, जो आज भी पारम्पारिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मेला समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया और सप्ताह भर चले इस आयोजन की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय परिहार को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  में स्तरोन्नत करने, माध्यमिक विद्यालय  धार को उच्च विद्यालय और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैली-2 को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने के अतिरिक्त चैली में प्राथमिक विद्यालय खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खजियार और कीडी में विज्ञान खण्ड के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि चम्बा में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने व यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए शीघ्र ही बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।  सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरदास मान ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से चम्बा चौगान में मौजूद जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया।स्थानीय विधायक पवन नैय्यर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उनका इस अवसर विभिन्न घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया।मेला समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त विवेक भाटिया ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, विधायक विक्रम जरयाल, जियालाल कपूर और जवाहर ठाकुर, भाजपा के जिलाध्यक्ष डी.एस. ठाकुर, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज व ज़िला के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here