दो अरब के पार पहुंची फेसबुक प्रयोगकर्ताओं की संख्या

0
500

facebook
फेसबुक ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। इस सोशल नेटवर्क पर मासिक आधार पर सक्रिय प्रयोगकर्ताओं की संख्या दो अरब के आंकड़े को पार कर गई है। कंपनी ने कहा कि उसने करीब पांच साल पहले एक अरब का आंकड़ा छुआ था। कंपनी के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी ने फेसबुक पोस्ट पर कहा, ‘आपके साथ यह यात्रा सम्मान की बात है।’ फेसबुक के प्रयोगकर्ताओं की संख्या किसी भी एक देश की आबादी से अधिक और सात में से छह महाद्वीपों से अधिक है। यह दुनिया की 7.5 अरब की आबादी के 25 प्रतिशत से अधिक है।

फेसबुक के अनुसार सक्रिय प्रयोगकर्ताओं से आशय उन लोगों से है जो उसकी वेबसाइट या मोबाइल उपकरण के जरिये पिछले 30 दिन में उसके प्लेटफॉर्म पर गए हैं। इसमें वे लोग शामिल नहीं हैं जो इन्साटाग्राम या व्हाट्सएप नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं लेकिन फेसबुक का प्रयोग नहीं करते। इस साल 31 मार्च तक फेसबुक सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 1.94 अरब थी। एक साल पहले की तुलना में यह 17 प्रतिशत अधिक है। अक्‍टूबर 2012 में फेसबुक ने एक अरब के आंकड़े को छुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here