प्रधान सचिव ओंकार चन्द शर्मा ने आज प्रतिष्ठित पंजाब केसरी समूह द्वारा रिज मैदान पर आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारम्भ किया। इस शिविर में लोगों ने भारी संख्या में अपनी आंखों की जांच करवाई। ओंकार चन्द शर्मा ने इस आयोजन के लिए पंजाब केसरी समूह की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास मानवता की सेवा के लिए महत्वाकांक्षी पहल है।
ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों को अपनी आंखों से सम्बन्धित बिमारियों की जांच का अवसर प्राप्त होता है तथा साथ ही अन्य लोगों को भी सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना सभी का उत्तरदायित्व है और दीन-दुखियों व निर्ध्ान लोगों की सेवा करने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।