
मंडी (नितेश सैनी) मंडी जिला के नेरचौक में लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में स्थित कोरोना जांच की इकलौती लैब को अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। लैब अटेंडेंट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लैब को नियमों के तहत अगले दो दिनों के लिए बंद किया गया है। बता दें कि यह मंडी जिला की इकलौती आरटी-पीसीआर लैब है जहां पर मंडी, कुल्लू और लाहुल स्पिति जिलों के सैंपल जांच के लिए आते हैं। यहां जांच के लिए आए 500 सैंपल अब लटक गए हैं। वहीं लैब में आने वाले सैंपल अब जांच के लिए हमीरपुर या फिर शिमला भेजने का निर्णय लिया गया है ताकि कोरोना संभावितों के सैंपल की सही ढंग से समय रहते जांच की जा सके। लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डा. जीवानंद चौहान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लैब अटेंडेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जिसके बाद लैब को एहतिआतन दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। अब मंडी जिला के सैंपल जांच के लिए हमीरपुर या शिमला भेजे जाएंगे।