रामपुर बुशहर : शिमला जिला के रामपुर बुशहर में कोरोना का कहर जारी है। मंगलवार को रामपुर में एक बार फिर कोरोना के 8 मामले खनेरी अस्पताल में आए हैं। जानकारी के अनुसार एक महिला व सात पुरुषों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह सभी खनेरी अस्पताल में अपना इलाज करवाने पहुंचे थे जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनके कोरोना सेंपल लिए जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि खनेरी अस्पताल में कोरोना के 8 मामले सामने आए हैं । इन सभी को कोविड-19 केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया जाएगा और फिलहाल अस्पताल में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है।
बता दें कि रामपुर बाजार में पहले ही धारा 144 लगी हुई है जिस कारण बाजार बीते शनिवार से बंद है वहीं दूसरी तरफ अब और कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अभी आज रामपुर बाजार से लिए गए लोगों की भी रिपोर्ट आनी बाकी है । रिपोर्ट के आधार पर ही रामपुर बाजार के खोलने का निर्णय लिया जाएगा । स्थानीय जनता में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेेेकर भय व चिंता का माहौल है । बाजार व सड़को में सन्नाटा छाया हुआ है ।