
अब भाजपा सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी आम जनता के साथ सांझा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण वह संक्रमित हुए हैं। उन्होंने आज स्टाफ सहित अपना रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें वह और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक है और अपने डॉक्टर की सलाह से वह होम आइसोलेट हुए हैं, साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि उनके संपर्क में जो भी व्यक्ति आए हैं वह अपना कोरोना का टेस्ट करवा ले और खुद को आइसोलेट कर लें।
