
पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में शुक्रवार का दिन हादसों भरा रहा। सुबह ही एक राहगीर बुजुर्ग के कुचले जाने के बाद शाम होते ही दूसरा हादसा भी पेश आया। हादसे में एक तेज रफ्तार डंपर ने राह चलते दो प्रवासी मजदूरों जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा पांवटा साहिब-शिलाई एनएच पर नारीवाला के समीप पेश आया। मृतक की पहचान मुफीद अहमद (20) पुत्र शरीफ अहमद निवासी लखीमपुर (यूपी) के तौर पर हुई है जबकि, मोहम्मद शाहबाद (22) पुत्र जाहिद निवासी लखीमपुर खीरी (यूपी) गंभीर रूप से घायल है। दोनों पांवटा की एक निजी कंपनी से अपने कमरे की ओर लौट रहे थे कि राजबन की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद पुलिस मौके पर जांच में जुटी है।
मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने की है।