सुंदरनगर में डीएसपी ने सड़क पर संभाला मोर्चा, वाहन चालकों में मचा हड़कंप

सुंदरनगर पुलिस ने वाहन चालकों पर कसा शिकंजा, 149 वाहनों से वसूला 18 हजार 800 रूपये जुर्माना

0
512

सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण प्रदेश में लगातार हादसों में इजाफा होता जा रहा है इसको लेकर पुलिस द्वारा कड़े नियम अपनाकर वाहन चालकों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है लेकिन वाहन चालक फिर भी बाज नहीं आ रहे हैं इसी कड़ी में सुंदरनगर पुलिस ने वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए कई वाहनों के चालान काटे हैं।

जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस व सुंदरनगर थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 21 पर यातायात नियमों का उलंघन करने वालो पर शिकंजा कसते हुए 139 वाहनों के चालान काटे है। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है वहीं मौके पर डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने खुद मोर्चा संभाला और वाहनो चालको के चालान काटे। जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने ने बताया की सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर पुलिस द्वारा नाका लगाकर विभिन क्षेत्रो में नाका लगा कर वाहन चालको के चालान किए। जो भी वाहन ओवरलोड, बिना हेल्मेंट बिना सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चालको के बिना दस्तावेज के वाहनों आदि के चालान किये है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 139 छोटे बड़े वाहनों के चालान कर 18 हजार 800 रूपये जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने कहा की यातायात का उलंघन करने वालो को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। और यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। वहीं उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here