
रामपुर बुशहर :
रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले नेहरा गांव में बीती रात करीब 3 बजे नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने ही घर में आग लगा दी। इसकी सूचना जब पुलिस थाना तकलेच को मिली तो वह पुलिस मौके के लिए रवाना हुई । मौके पर जाकर उन्होंने पाया कि एक व्यक्ति ने नशे में धुत होकर रात को अपने ही घर में आग लगा दी थी। आग लगने से काफी नुकसान हुआ है ।
जानकारी देते हुए डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया कि इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलतेही एएसआई तेन सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पाए गए। तथ्यों और गवाहों के बयान के अनुसार चारगी राम के बेटे बिहारी लाल उम्र 38 वर्ष ने शराब के नशे में अपने ही घर को आग लगा दी थी जिस पर अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी रामपुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है आगामी अन्वेषण जारी है।