लालपानी में नशा निवारण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
387

drug-prevention-awareness-program1
नशे का सेवन आदमी को खोखला कर देता है और इससे समाज के विकास पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। सभी का यह दायित्व है कि नशे के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करें। यह बात अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) श्सुनील शर्मा ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी में पहल कार्यक्रम के अंतर्गत अयोजित नशा निवारण जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही।
drug-prevention-awareness-program2
श्सुनील शर्मा ने कहा कि किशोर अवस्था में युवाओं में नशे के सेवन के प्रति आकर्षित होने की संभावना अन्य आयु वर्ग की अपेक्षा अधिक होती है, इसलिए जिला प्रशासन शिमला द्वारा स्कूलों, महाविद्यालयों तथा अन्य संस्थानों में नशा निवारण जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है।
drug-prevention-awareness-program3
उन्होंने कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य पर विपरीत असर करता है, बल्कि इसका सेवन करने वाले व्यक्ति की समाज में स्वीकार्यता भी कम होने की संभावना होती है। नशा करने से व्यक्ति के जीवन में कुंठा और तनाव भी बढ़ता है। इस अवसर पर फ्लेम कल्चरल एंड वैल्फेयर सोसायटी द्वारा एकांकी और नाटक के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
drug-prevention-awareness-program4
सहायक आयुक्त श्ईशा ठाकुर ने जिला प्रशासन के महत्वकांक्षी कार्यक्रम पहल की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के तहत नशा निवारण जागरूकता सहित चार अन्य घटकों को प्रमुख रूप से शामिल किया गया है। इस अवसर पर सहायक आयुक्त श्ईशा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी श्संजय कुमार मेहता और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here