संगड़ाह के माईनिंग क्षेत्र में लुढ़का ट्रक, चालक गंभीर रूप से घायल

मेडिकल कालेज नाहन में चल रहा चालक का उपचार

0
347

नाहन: जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के माइनिंग क्षेत्र भूतमढ़ी में एक टिप्पर के गहरी खाई में गिरने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का मेडिकल कालेज नाहन में उपचार चल रहा है। वहीं हादसे के बाद संगड़ाह पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि वालिया माइन भूतमढ़ी में एक टिप्पर बारीक पत्थर लेकर डंपिग यार्ड की ओर जा रहा था। डंपिंग यार्ड पर पहुंचते ही चालक जैसे ही टिप्पर को बैक करने लगा। अचानक ट्रक गहरी खाई में लुढ़क गया। इस हादसे में चालक दलीप सिंह पुत्र खजान सिंह को गहरी चोटें आई हैं। इसके बाद चालक को स्थानीय लोगों ने गहरी खाई से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया। जहां से उसे मेडिकल कालेज नाहन रेफर कर दिया।

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि संगड़ाह पुलिस मौके पर जाकर जांच में जुटी है। हादसे को कारणों का पता लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here