तेज रफ्तार बुलेट दुर्घटनाग्रस्त, चालक की गई जान

मतरालियों के नहर रोड़ पर पेश आया हादसा, जांच में जुटी पुलिस

0
643

पांवटा साहिब: उपमंडल के मतरालियों नहर सड़क पर हुए हादसे में बुलेट चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अजय शांडिल निवासी विपरीत खादी आश्रम कुंजा मतरालियो पांवटा साहिब की शिकायत पर पुरूवाला थाना में मामला दर्ज किया है। शिकायत में कहा गया है कि वह 21 नवंबर की रात को करीब 9 बजे यह अपने घर पर था। इसी दौरान घर के साथ गुजर रहे नहर रोड़ से जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। जब वह बाहर आया तो देखा कि साथ वाले घर के पीछे एक बुलेट (एचआर 05एवाई-7942) गिरी पड़ी थी। बुलेट से कुछ दूरी पर दीवार के दूसरी साइड एक व्यक्ति सिर के बल गिरा हुआ था। इसके सिर पर चोट लगी थी और काफी खून बह रहा था, जो मृत अवस्था में था। मृतक की पहचान अंशुल वालिया (25) निवासी पेपरमिल रोड ब्रहमपुरी कॉलोनी नजदीक बजाज ऑटो एजेंसी सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बुलेट चालक मृतक अंशुल वालिया बहुत तेजी से मतरालियों नहर रोड से तेज रफ्तारी से बुलेट को चलाता हुआ आ रहा था, जो अनियंत्रित होकर जंप होते हुए बुलेट सहित मकान के पीछे नहर रोड़ के निचली साइड गिर गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा बुलेट चालक अंशुल वालिया के तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाने से बुलेट चलाने के कारण हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here